प्रधानमंत्री ने जो कहा वह करके दिखाया इससे कार्यकर्ताओं में हौसला और आम जनता में मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास बढ़ा: रचित अग्रवाल
भगवानपुर । भाजपा कार्यकर्ताओं ने खानपुर गांव में गांव चलो अभियान के तहत अभियान की शुरुआत की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में बीते 10 वर्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति के कारण पूरे विश्व में भारत का नाम हुआ है। मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया इससे कार्यकर्ताओं में हौसला है और आम जनता में मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास बढ़ा है। कहा कि पीएम मोदी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी और योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना ,स्वच्छ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा ,महिला स्वयं सहायता समूह, लखपति दीदी योजना जैसी अनेक योजना चल रही हैं, जिससे आमजन लाभ ले रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा, सानिध्य कौशिक,अंकुर अग्रवाल, बूथ अध्यक्ष विनय प्रजापति, धर्मेश विश्नोई,अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।