सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 4 की मौत, फैक्टरी पूरी तरह ध्वस्त
सहारनपुर। सरसावा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर के जंगल में एक पटाखा फैक्टरी भीषण आग लग गई। वहीं जबरदस्त धमाके के साथ फैक्टरी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। सरसावा थाना क्षेत्र के सोराना के जंगल में लाइसेंसी पटाखा फैक्टरी में यह हादसा हुआ है।