भाजपा विधायक ने ‘राजा’ बन रामलीला में पढ़ाया पाठ, समर्थक धामी सरकार में चाह रहे मंत्री पद
देहरादून । कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत राजनीतिक के माहिर खिलाड़ी होने के साथ-साथ रंगमंच के कलाकार भी हैं। पिछले कई साल से लगातार रामलीला में अभिनय करते आ रहे हैं। प्रदेश में मंत्रि परिषद में बदलाव की चर्चा के बीच शुक्रवार रात भी उन्होंने ऊंचा पुल की रामलीला में राजा दशरथ का किरदार निभाया। ऐसे में उनके समर्थक फिर से उन्हें मंत्री पद पर देखना चाहते हैं। अब तक बनी भाजपा की हर सरकार में बंशीधर मंत्री पद पर रहे हैं। ऐसे में रामलीला के दौरान भी चर्चा रही कि विधायक भगत इस बार भी प्रदेश में मंत्री बनेंगे। राजनीति की तरह ही भगत के लिए रामलीला का मंच भी नया नहीं है। वह पिछले पांच दशक से रामलीला में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। बीते कुछ वर्षों से लगातार दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा भरत, अंगद और परशुराम समेत अन्य किरदारों का अभिनय भी कर चुके हैं। शुक्रवार को ऊंचापुल में चौथे दिन की रामलीला का उद्धघाटन मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने किया। रामलीला में दशरथ-कैकेई संवाद और राम वनवास का मंचन किया गया। कैकेई का पात्र सुंदर बिष्ट ने निभाया। प्रभु मेर ने राम, चंदन नेगी ने लक्ष्मण का अभिनय किया। प्रदेश महामंत्री भाजपा राजेंद्र सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, नवीन भट्ट रहे।