हरिद्वार: मुरादाबाद के मां बेटे की हत्या का खुलासा, एएसआई समेत तीन गिरफ्तार
हरिद्वार । मुरादाबाद (कांठ) की दृष्टि दिव्यांग महिला और उसके नाबालिग बेटे की हत्या हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। मकान बेचकर महिला को मिली बीस लाख की रकम हड़पने के लिए दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जिला पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि नौ फरवरी को झबरेड़ा के अकबपुर झोझा मार्ग पर नाले में एक किशोर का शव मिला। उसके गले पर निशान मिले थे। हत्या कर शव फेंकने के संदेह में पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त नरेंद्र उर्फ राजा (16) के तौर पर हुई। जांच में पता चला कि राजा की मां ममता (40) ने कुछ समय पहले हरिद्वार में बीस लाख रुपये में अपना मकान बेचा था। आठ फरवरी को मां-बेटे को उनका परिचित और एक पुलिस कर्मी अपने साथ ले गए थे।