जिला योजना समिति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, एक जुलाई को नामांकन, छह को मतगणना
हरिद्वार । राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला योजना समिति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव संपन्न होने तक संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। चुनाव के लिए उम्मीदवार एक जुलाई को नामांकन कर सकते हैं। तीन जुलाई को नामंकन पत्रों की जांच की जएगी। चार जुलाई को नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं मतदान और मतगणना छह जुलाई को होगी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने की तारीख से मतदान, मतगणना और परिणाम घोषित होने की तरीख तक निर्वाचन कार्यों में लगे हुए किसी भी कार्मिक का स्थानान्तरण नहीं किया जायेगा। इस अवधि में जिला पंचायत और जिला योजना समिति की ऐसी बैठकें आयोजित नहीं की जायेगी। जिनमें वित्तीय स्वीकृतियां एवं नई योजनाएं निहित हैं। न ही इन संस्थाआओं द्वारा किन्हीं नयी योजनाओं की घोषणा एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जायेंगी। चुनाव के नामंकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष रोशनाबाद में होंगे। मतदान और मतगणना कलेक्ट्रेट कक्ष रोशनाबाद में की जाएगी। मालूम हो कि डीपीसी के लिए 43 जिला पंचायत सदस्य मतदान में भाग लेंगे। 19 पदों के लिए चुनाव होना है।