प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा: सांसद डॉ. निशंक

हरिद्वार । पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। साथ ही विश्व पटल पर देश के सम्मान में इजाफा हुआ है। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में मोदी सरकार ने भारत में दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन की पहल की है। इसके अंतर्गत लगभग 48 करोड़ से अधिक जनधन खाते देश में खोले गए हैं। जिससे लाभार्थियों को सीधे रुपया ट्रांसफर किया जा रहा है। यह बातें डॉ. निशंक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक के दौरान कही।

शुक्रवार को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण महासंपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार के कार्यों को जनता के बीच तक पहुंचाने के लिए रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक का आयोजन रोशनाबाद स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. निशंक ने शिरकत की। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उससे देश के गरीब, वंचित, शोषित, पिछड़े, महिला, युवा, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों को लाभ मिला है। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, श्रीराम मुनि, नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा, अतुल वशिष्ठ, मंत्री मोहित वर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, मोहित शर्मा, कैलाश भंडारी, महामंत्री संदीप राठी, चमन चौहान, संजय मेहता, रीता चमोली, अनामिका शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share