मोदी के समर्थन में जनता हो रही है एकजुट, 28 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की में सभा को संबोधित करेंगे

रुड़की । आज सिविल लाइंस स्थित प्रकाश होटल में 28 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की आगमन हेतु योजना बैठक आहूत की गई। बैठक में पहुंचे उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है। सैकड़ों की संख्या में रोज लोग भाजपा को अपना रहे हैं। हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिला है इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त प्रत्येक पदाधिकारियों को हर बूथ पर जाकर संपर्क करना है। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा शासन में अनेक कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुंच रहा है। जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि जहां आयुष्मान योजना से हर परिवार को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है वही उज्ज्वला योजना से घर-घर में गैस कनेक्शन किए जा रहे हैं । आज उत्तराखंड के दूरगामी क्षेत्रों में भी बिजली के कनेक्शन दिए जा चुके हैं । इन सभी योजनाओं के परिणाम स्वरूप 2024 में निश्चित रूप से भाजपा की जीत होगी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरविंद गौतम और प्रवीण संधू ने किया। बैठक में भाग लेने वालों में मयंक गुप्ता ,पवन तोमर, एडवोकेट बृजेश त्यागी ,मधु सिंह, मनोहर लाल शर्मा, राजेंद्र चौधरी, मास्टर नागेंद्र सिंह, अजीत सिंह, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, महामंत्री अरविंद गौतम प्रवीण संधू जिला उपाध्यक्ष चतरसेन, भीम सिंह, राजबाला सैनी, जिला मंत्री गीता कार्की, सतीश सैनी मंगला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, संजय त्यागी ,ममतेश शर्मा,अफजाल अली, अनीश गॉड ,पार्षद संजय कश्यप, अनूप राणा, चंद्र प्रकाश बाटा, नवनीत शर्मा, मंजू भारती, बीएल अग्रवाल, प्रतिभा चौहान ,आदेश सैनी, जेपी शर्मा, सुदेश चौधरी, मनोज चौधरी, योगेंद्र सैनी ,अनुज सैनी, जमीर अहमद अंसारी, कुणाल सचदेवा, रजनीश शर्मा, ठाकुर संजय सिंह, राजेश सैनी, पंडित हीतेश शर्मा, मोहम्मद यूसुफ, गौरव त्यागी, अनुज त्यागी , विकास प्रजापति, सुशील रावत, पूर्व विधायक चंद्रशेखर, श्यामवीर सैनी, पार्षद सुबोध चौधरी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *