आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की में जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, कृष्णा सभी राउंड के रहे विजेता
रुड़की । आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. विवस्वत गौड़ की स्मृति में उनकी माता डॉ. रश्मि गौड़ ने किया।
मुख्य अतिथि सेवानिवृत कर्नल रविन्द्र बंसल ने कहा कि संगीत, गायन एवं कला का क्षेत्र छात्रों को अत्यधिक ऊर्जा देता है। कौशल विकास छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि स्वच्छ तन में स्वच्छ और सुन्दर मन का वास होता है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें दैनिक जीवन में सदविचारों और सदकार्यों को अपनाकर निस्वार्थ भाव से राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगना चाहिए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में आई.आई.टी. से प्रतिनिधि अन्तरा विश्वास, नोवोनिता रक्षित, अरुण यादव, सुदिप्ता घोष, जशील पी एवं निर्णायक मण्डल में शिल्पी सिंह (निदेशक तक्षशिला आई.ए.एस. इंस्टीट्यूट, रुड़की), प्रो0 कमल भट्टाचार्य (मदरहुड यूनीवर्सिटी, रुड़की) मुख्य रुप से उपस्थित रहे।