मुगालते में ना रहे बाहरी प्रत्याशी नहीं मिलेंगे वोट, खानपुर विधानसभा के बीस गांव के लोग बोले- लोकल प्रत्याशी को देंगे वोट
लंढौरा । खानपुर विधानसभा के बीस से अधिक गांवों के जिम्मेदार लोगों ने शेखपुरी में बैठक की। बैठक में तय किया गया कि 2022 के विस चुनाव में बाहर से आने वाले नेताओं के बजाय स्थानीय प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा। सभी ने एकजुट होकर स्थानीय प्रत्याशी के लिए काम करने का संकल्प लिया।प्रदेश की सभी सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव की गहमागहमी नजर आ रही है। रविवार दोपहर को खानपुर विधानसभा के अकौढा कलां, बीजोपुरा, लालचंदवाला, बालचंदवाला, सहीपुर, हस्तमौली, याहियापुर, खेड़ी खुर्द, नरोजपुर, गंगनौली, दाबकी, ढाढेकी, मथाना, मोहम्मदपुर, खेड़ी कलां, कुंआखेड़ा सहित करीब बीस से अधिक गांवों से आए जिम्मेदार लोगों ने शेखपुरी गांव में बैठक कर चुनाव की रणनीति तय की। उन्होंने कहा कि हर बार जिले की दूसरी सीटों के नेता खानपुर में आकर चुनाव लड़ते हैं। वे स्थानीय लोगों को बातों के जाल में फंसाकर वोट लेते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद पांच साल तक उनका कोई अता पता नहीं रहता।
बैठक में लोगों ने सर्वसम्मति से तय किया कि 2022 के चुनाव में वे राजनीतिक दलों पर विश्वास न करते हुए ऐसे व्यक्ति को चुनाव के मैदान में उतारेंगे, जो स्थानीय हो। ताकि चुनाव में जीत हो या हार पर इसके बाद भी वह पूरे पांच साल तक लोगों के दुख और दर्द में शरीक रहे। अंत में सभी की सहमति से खेड़ी कलां निवासी मुनेश परमार को चुनाव लड़ाने पर सहमति बनी। बैठक में जयवीर सिंह, सुनील कुमार, संजय चौधरी, सतवीर सिंह, जनेश्वर शर्मा, राम सिंह, महक सिंह, रोहित शर्मा, विशाल चौधरी, डॉ. वेदव्रत, अनूप सिंह, कंवल सिंह, हिरदेराम, ब्रजपाल सिंह और जगत सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।