हर वर्ग के लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, भाजपा नेता वैभव अग्रवाल ने कहा- केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से आमजन खुश

 

भगवानपुर । भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना से निश्चित रूप से लाभ हुआ है। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के साथ भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने का अनोखा अभियान शुरू किया गया है, जिसमें प्रत्येक देशवासी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की धामी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन खुश है। उन्हें इन योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। खासकर किसान, मजदूर व युवाओं के भविष्य को साकार करने के लिए भाजपा सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अनेक पद पर वैंकेसी निकाली हुई है। देश ही नहीं विदेश में हमारे राज्य की तारीफ हो रही है। इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए धामी सरकार की सराहना की जा रही है। इस समिट के माध्यम से उत्तराखंड के तमाम युवाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तराखंड एक सशक्त राज्य बनने की ओर अग्रसर है, जिसका श्रेय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share