फार्मासिस्टों ने कार्यबहिष्कार कर प्रदर्शन किया, स्वास्थ्य महानिदेशालय को अपनी मांगों को लेकर पंद्रह मई तक का दिया अल्टीमेटम
रुड़की । फार्मासिस्टों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य महानिदेशालय को अपनी मांगों को लेकर पंद्रह मई तक का अल्टीमेटम दिया गया है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद हरिद्वार भी आंदोलन में शामिल है। एसोसिएशन का कहना है कि संवर्ग के पुर्नगठन जिला अस्पतला हरिद्वार, मेला अस्पताल हरिद्वार और सिविल अस्पताल रुड़की में फार्मासिस्टों के दो-दो पद रह गए हैं। ड्रग एवं कॉस्मेटिक ऐक्ट के तहत फार्मासिस्ट औषधि भंडारण, आपात कालीन डयूटी, वीआईपी डयूटी, चारधाम यात्रा डयूटी, इंजेक्शन कक्ष आदि में काम करते हैं।
संगठन ने सीएमओ के अधीन 63 पदों को क्रियाशील करने, पदों में वृद्धि की मांग की थी। ऐसा नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी थी। चौबीस अप्रैल से आंदोलन शुरू किया गया। पहले चरण में बांह में काला फीता बांधकर काम किया गया। बीते शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। एक से छह मई तक फार्मासिस्ट सुबह आठ से दस बजे तक कार्य बहिष्कार करेंगे।