पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, डीएम ने सभी से जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण लेने को कहा

हरिद्वार । बीएचईएल कन्वेंशन हाल व ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हॉल, आईआईटी रूड़की(जवाहर हाउस) में गुरुवार को पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों(प्रथम) को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सभी से जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण लेने की बात कही।उन्होंने कहा कि निर्वाचन में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का दायित्व काफी महत्वपूर्ण होता है। सभी को इस बात का भी ध्यान रखना है कि मतदान समय से प्रारंभ और समय पर समाप्त हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी विषयों को अच्छी तरह आत्मसात करने के साथ ही ईवीएम मशीनों के डेमो को भी वे अच्छी तरह देख लें। पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, राजेश चौहान, जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समिति तथा नरेश कुमार जिला शिक्षा अधिकारी ने बीएचईएल कनेंशन हॉल में, दीप्ति भट्ट, आचार्य प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, महावीर सिंह ध्यानी, मास्टर ट्रेनर, नलिनीत घिल्डियाल, सहायक परियोजना निदेशक, जिला मिशन प्रबंधक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हॉल, शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, रोमा सैनी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, कार्यालय खंड विकास अधिकारी, रूड़की ने आईआईटी रूड़की(जवाहर हाउस) में प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *