उत्तराखंड में सपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 21 के टिकट किए फाइनल, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से साजिद अली को उतारा मैदान में

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने दूसरी सूची जारी कर दी है। ये जानकारी मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने फेसबुक द्वारा पार्टी के पेज से दी है। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड की इक्कीस प्रत्याशियों की दूसरी सूची निम्न प्रकार जारी की गई है। सपा ने देवप्रयाग से सौरभ भट्ट, विकासनगर से रघुवीर सिंह मेहता, रायपुर से नरेन्द्र सिंह (कठमाली), डोईवाला से धीरेन्द्र सिंह रावत, ऋषिकेश से डॉ. कदम सिंह बालियान, पिरान कलियर से शहबाज अली, खानपुर से सरदार दीदार सिंह, हरिद्वार ग्रामीण से मौ. साजिद अली, यमकेश्वर से वीरेन्द्र लाल, कोटद्वार से कुलदीप रावत, धारचूला से श्रीमती मंजू देवी, पिथौरागढ़ से वीरेन्द्र विक्रम सिंह, गंगोलीहाट से बलराम, रामनगर से भगत सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं काशीपुर से मो. कासिम चौधरी, जसपुरा से डॉ. जमील अहमद मंसूरी, बाजपुर से धनराज भारती, गदरपुर से सोम चन्द कम्बोज, किच्छा से नूर अहमद अंसारी, सितारगंज से मोहम्मद अली तथा खटीमा से विजय पाल को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके पूर्व भी समाजवादी पार्टी की उत्तराखंड में 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share