केएलडीएवी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य ने सहायक अध्यापक पर लगाए आरोप, की कार्रवाई की मांग

रुड़की । रुड़की के कन्हैयालाल डीएवी इंटर कॉलेज में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की शाखा की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय में सन 2015 में नियुक्त हुए सहायक अध्यापक अरविंद कुमार के विरुद्ध सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सैनी ने बताया कि कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक अरविंद कुमार की नियुक्ति 2015 मे हुई थी। उन्होंने बताया कि वह 2015 से पहले कहीं और नौकरी करते थे और उन्होंने गलत तथ्यों के आधार पर विद्यालय की वरिष्ठता सूची को बदल कर अपनी पदोन्निती कराने का प्रयास किया गया जिसका विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने विरोध किया जिसके चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रोक भी लगा दी। उन्होंने बताया कि अन्य शिक्षकों के विरोध करने पर उनके द्वारा झूठी शिकायतें करके शिक्षकों को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया गया। साथ ही साथ विद्यालय की छवि धूमिल करने को भी कोशिश की गई है और विद्यालय में धरना प्रदर्शन करने की धमकी देकर विद्यालय का माहौल खराब करने का प्रयास भी किया जा रहा है जिसको लेकर आज बैठक कर सभी अध्यापकों के द्वारा सहायक अध्यापक अरविंद कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है और अध्यापक प्रबंध संचालक से मिलकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की माँग करी गयी है जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *