86 लाख रुपये की सड़क का काम शुरू, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा-गुणवत्ता के साथ समयबद्ध विकास सरकार की प्राथमिकता

हरिद्वार । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जटवाडा पुल वाल्मिकी बस्ती से शिवालिक नगर मार्ग पर सीवरेज पम्पिंग स्टेशन ज्वालापुर से त्रिमूर्ति नगर तिराहे तक सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया।रानीपुर विधायक द्वारा प्रस्तावित इस सड़क का 86 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण किया जा रहा है।इस सड़क के निर्माण से इस मार्ग से रोजमर्रा जिला मुख्यालय सिडकुल आने जाने वाले हजारों लोगों के अलावा सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित कालोनी एवं शिवालिक नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की ओर से आने जाने वाले लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पूरे क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर धरातल तक पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध जनता के बीच पहुंचाया जाये।अनियोजित विकसित क्षेत्रों का विकास भी सरकार की योजना में शामिल है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा,महामंत्री हंसराज कटारिया, संजय मेहता,चमन चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनंदन गुप्ता, जिला मंत्री रजनी वर्मा,मंडल उपाध्यक्ष अशोक चौहान,भगत सिंह,अंकुर पालीवाल,महिला मोर्चा जिला महामंत्री शीतल पुंडीर,उपाध्यक्ष रेनू शर्मा, रजनी वर्मा,मन्नू रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, पूर्व पार्षद नरेन्द्र अग्रवाल, मुकेश दलाल,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पवनदीप, जिला उपाध्यक्ष आदित्य गिरी, मंडल अध्यक्ष सचिन सैनी, सुरेंद्र पाल, प्रिंस लोहट जिला महामंत्री एससी मोर्चा,मंडल अध्यक्ष दीपक पालीवाल , संजय कुमार, संतोष सैनी,प्रमिला देवी
सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *