रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल से रो.डॉ.रजत अग्रवाल को मण्डल 3080 में मिला महत्वपूर्ण दायित्व
रुड़की । रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल परिवार के लिए आज का दिन अत्यंत गौरव और खुशी का है। क्लब के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. रजत अग्रवाल,जो वर्तमान में आईआईटी रुड़की के मेनेजमेंट स्टडीज विभागाध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, को रोटरी इंटरनेशनल मण्डल 3080 में एक महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
यह उपलब्धि न केवल डॉ. रजत अग्रवाल जी की अथक निष्ठा और सेवा भावना का परिणाम है, बल्कि इससे क्लब की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हुई है। क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल परिवार को पूर्ण विश्वास है कि डॉ. रजत अग्रवाल जी अपने नए पद पर भी सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करते रहेंगे तथा समाज को लाभान्वित करेंगे।

