गोकशी प्रकरण में फरार चल रहे पांच हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, देसी तमंचे और एक जिंदा कारतूस बरामद
बहादराबाद । गोकशी प्रकरण में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी को बहादराबाद पुलिस ने देर रात देसी तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले 28 दिसंबर को दो आरोपियों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। तीन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। बीते वर्ष 15 दिसंबर को बढेडी राजपूतान में गोकशी की सूचना पर बहादराबाद पुलिस ने छापेमारी की थी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी घटना स्थल से भाग निकले थे। पुलिस को मौके से गोकशी में प्रयुक्त औजार एवं भारी मात्रा में गो मांस मिला था। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी पर पिता-पुत्र सहित छह लोगों के खिलाफ गोकशी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया था। बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि वारीस पुत्र पीरु को बहादराबाद पुलिस ने पतंजलि रोड स्थित शांतरशाह से देर रात देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर पांच का इनाम घोषित था। जबकि नफीस पुत्र पीरु और रिजवान ने एक सप्ताह पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आयात पुत्र वरीश, रुखसार पत्नी नफीस और शकील पुत्र सगीर निवासी बढ़ेडी राजपूतान फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।