धूमधाम से मनाया गया संस्कार प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

हरिद्वार । संस्कार प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिवालिक नगर स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेट्रों हॉस्पिटल के डॉ. विनय कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डॉ विनय कुमार और संस्कार प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या गीतिका अरोडा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन यतिका दुवारा किया गया। बच्चों ने बहुत से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूल के बच्चों ने अपनी साहित्यक कला का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत संगीत की धुनों पर नृत्य किया। बच्चों की प्रस्तुतियों को अभिभावकों की ओर से सराहा गया। स्कूल की प्रधानाचार्य गीतिका अरोडा के नेतृत्व में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपना सर्वस्व ज्ञान बच्चों पर न्यौछावर करने में दिखाई दी।

इस अवसर पर संस्कार स्कूल के डायरेक्टर राजीव अरोडा ने कहा कि प्ले स्कूल को बहुत जल्द बारवीं तक कर दिया जायेगा। राजीव अरोडा ने बच्चो के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की और उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर कम्पनी के कोर टीम सदस्य हरप्रीत, चेेतन, अजय कुमार युगल, रितेश, रिशु, प्रियंका चौधरी, रंचना श्रीवास्तव आदि उपस्थिप रहें। प्रस्तुति देने वाले बच्चों में शिवाक्ष, वंश, आर्यान्श, पावनी, पीयूष, पीहू, युवान, अवनी राव, अंशुल, मेघना, यश, लाभ, अवकी, चिराग, शनाया, कृषिका, अमृत, अनन्या कगरा, अनन्या, अभिनव, अलीना, दिव्यांशु, दृश्या, मृदुल, हिमांशी, मान्या, स्तुति, सक्षम, शिवाय, आरोही, हर्षिता, वरोनिक, रुद्रा, आरव, दिवियांश, दक्ष, वान्या,पीहू, लावण्या, वैष्णवी, ग्रसय, शिवानी, सक्षम, शगुन, अधविका, विवान, सार्थक, जानवी, सायम, ध्रुव, खुशबू, अनोखी, दीप्तनु, माधव, समृद्धि, आर्यन आदि बच्चे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share