भर्ती परीक्षा पर बोले सीएम धामी – कुछ लोग चाहते हैं कि पांच सालों में कोई परीक्षा न हो

हरिद्वार । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती परीक्षा पर कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि पांच सालों में कोई परीक्षा न हो, लेकिन ऐसे लोगों के मनसूबे सफल नहीं होने देंगे। क्योंकि यह नौजवानों के भविष्य का मामला है। यह बात उन्होंने हरिद्वार में मीडिया से बातचीत में कही। मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगद् गुरु आश्रम में शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो छात्र चाहते थे वह सब कर दिया है, अभी 1.3 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है। आगे जारी कलेंडर के मुताबिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों की मनगढ़त बातों में नहीं आना है। सीएम ने कहा कि जो भी लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे तो कानून अपना काम करेगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डॉ. विशाल गर्ग, डीएम विनय शंकर पांडेय, एडीएम प्रशासन पीएल शाह, एडीएम बीर सिंह बुधियाल, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा, जगद् गुरु आश्रम के प्रबंधक नारायण शास्त्री, अभिषेक कौशिक, गौरव मिनोचा, रोहित सहगल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share