देहरादून में 28 जनवरी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर रुड़की में प्रदेश के नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित

रुड़की । देहरादून में 28 जनवरी को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर रुड़की में प्रदेश के नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। वक्ताओं ने आह्वान किया कि रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं। सभी को एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की बैठक को सफल बनाना है। कहा कि यह चुनाव देश का लोकतंत्र बनाने का चुनाव है। भाजपा देश में भ्रष्टाचार, महंगाई और अन्य मुद्दों को दबाकर राम मंदिर के मुद्दे को भुनाना चाहती है इसलिए अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से न्याय यात्रा शुरू हुई। यात्रा के दौरान महिलाओं ने सड़क किनारे खड़े होकर राहुल गांधी से न्याय की लड़ाई लड़ने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि भाजपा हिंदू मुस्लिम करके देश को बर्बाद कर रही है। भाजपा को किसानों, मजदूरों की कोई चिंता नहीं है। खाद, डीएपी के दाम बढ़ रहे हैं और कट्टो में उनका वजन कम हो रहा है। 50 किलो के कट्टे में अब 40 किलो ही खाद मिलती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राम मंदिर की लड़ाई लड़ने वालों को दरकिनार कर प्रधानमंत्री उसका उद्घाटन कर रहे हैं। अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शंकराचार्यों ने विरोध किया लेकिन प्रधानमंत्री देश के ज्वलंत मुद्दों को दबाकर राम मंदिर का मुद्दा लेकर चुनाव में आना चाहते हैं। कहा कि वह रामलला की बात करते हैं लेकिन केदारनाथ मंदिर से जो 230 किलों सोना चोरी हो गया उसकी बात कौन करेगा। उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक व्यक्ति अपने धर्म के अनुसार पूजा करता है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए राशनकार्ड और मनरेगा की योजना कांग्रेस की देन है लेकिन भाजपा सरकार उसका नाम बदलकर उसका श्रेय लेना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा 28 जनवरी ऐतिहासिक दिन है,देश की सोच समझ की राजनीति को आगे बढ़ाने वाले नेता मलिकार्जुन खड़गे परिवर्तन का संदेश लेकर उत्तराखंड आ रहे हैं। वह परिवर्तन का आह्वान करेंगे और देश दुनिया को एक संदेश देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी से अनुरोध है कि उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ देहरादून पहुंचना है। हरिद्वार के लोगों की एक शानदार उपस्थिति वहां नजर आनी चाहिए। इस दौरान विधायक फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश, विधायक विरेन्द्र कुमार जाती,रवि बहादुर, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,राव शेर मोहम्मद,गोरव चौधरी,डाक्टर शमशाद, सुभाष सैनी, राजकुमार सैनी, इश्वरलाल शास्त्री,मइरहसन, शमशाद, नासीर परवेज़,राव आफाक, आदिल फरीदी, सुधीर शांडिल्य,सीपी सिंह, भानु प्रताप सिंह, साहिल, रहीस, जावेद, शकील अहमद,मुल्कीराज सैनी,मुजसीर,सानीज, आशिश शर्मा,आशाक चौधरी ,सैनी साह,जवीरनद , आदेश सैनी, पूर्व सांसद राजेन्द्र बाड़ी,तजीम, भूपेंद्र धीमान, सलमान, लक्ष्मी सोनकर,कामेश, अरशद गाड़ा, विपिन,गोरव प्रधान, हमेंद्र चौधरी, तारीक,राव आफल,अकरम प्रधान, पंकज सोनकर, ठाकुर वीरेन्द्र सिंह, उदय पुंडीर, एडवोकेट नावेद अली , जुल्फीकार अली,नदीम, मकसूद हसन, धीरज ,नीरज सैनी, फरमान,कादीर अली,चारु , जगपाल, गोपाल नारसन, सेठपाल परमार आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *