गन्ना किसानों ने ज्वालापुर सहकारी गन्ना समिति कार्यालय में की तालाबंदी

हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित सहकारी गन्ना समिति में नाराज किसानों ने जमकर प्रदर्शन कर गन्ना समिति कार्यालय में तालाबंदी की। किसानों का आरोप है कि किसानों का गन्ना खेत में पड़ा सूख रहा है। लेकिन गन्ना समिति के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सहकारी गन्ना समिति के सचिव के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर कार्यालय भी खोल दिया। खेतों में किसानों का गन्ना कटा पड़ा है, लेकिन सहाकारी गन्ना समिति की ओर से गन्ने को तौल केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण गन्ना खेत में ही सूख रहा है। मंगलवार को किसान खेतों से गन्ना उठाने की मांग को लेकर ज्वालापुर सहाकारी गन्ना समिति में एकत्रित हुए। लेकिन समिति के अधिकारियों से कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर किसानों ने समिति परिसर में अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं किसानों ने ज्वालापुर सहकारी समिति में तालाबंदी भी कर दी। किसानों का आरोप है समिति के अधिकारियों से कई बार कहने के बाद भी गन्ना खेतों से नहीं उठ रहा है। जिससे जहां उनका गन्ना खेत में पड़े-पड़े सूख रहा है। खेत में गन्ना होने से अगली खेती की तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं। गन्ना सहकारी समिति के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों में मनोज चौहान, महावीर, अबलू हसन, राजकुमार चौहान, नौशाद, फुरकान,ब्रहमपाल चौहान,ब्रजपाल, तेलुराम चौहान, शिवकुमार चौहान, नितिन अजुन चौहान, नरेंद्र आदि मौजूद रहे। जबकि गन्ना समिति के सचिव के आश्वासन के बाद किसान मान भी गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share