कोटद्वार में स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, दो घायल
कोटद्वार । चंपावत में बरात से लौट रहे वाहन के खाई में गिरने से 11 बरातियों की मौत हो गई। वहीं कोटद्वार में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। इस वाहन से शिक्षक स्कल जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया । ड्राइवर ने बताया कि ब्रेक क़ी जगह पर एक्सीलेटर दब गया। जिस कारण दुर्घटना हो गई।
कार में सवार सभी शिक्षक रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं। सोमवार सुबह लगभग 9.30 बजे कोटद्वार से अपने स्कूलों के लिए जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक शिक्षक है और 2 लोग घायल है बताया जा रहे हैं। कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस के मुताबिक पूनम रावत पत्नी प्रदुमन मानपुर कोटद्वार, बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर मानपुर कोटद्वार ,दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह शिवपुर की मौत हो गई है। जबकि जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उ रतनपुर सुखरो गाड़ी का मालिक और ड्राइवर अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार घायल हुए हैं।