लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने किया गन्ना सर्वेक्षण का निरीक्षण, पारदर्शिता बनाएं रखने के दिए निर्देश
रुड़की । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने लिब्बरहेड़ी परिक्षेत्र के गाँव थिथकी क़वादपुर में चल रहे गन्ना सर्वेक्षण का औचक निरिक्षण कर गन्ना सर्वे कर रहे गन्ना पर्यवेक्षक को पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिए।
सुशील राठी ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 हेतु गन्ना सर्वेक्षण का कार्य गतिमान है, प्रत्येक गन्ना पर्यवेक्षक को 15 हेक्टेयर प्रतिदिन गन्ना सर्वे करने का लक्ष्य दिया गया है,जिससे कि सर्वे का कार्य समय पर पूर्ण हो सके, उन्होंने बताया कि इस वर्ष गन्ने का सर्वेक्षण टेबलेट के माध्यम ऑनलाइन किया जा रहा है,जिससे गन्ना सर्वेक्षण पूरी पारदर्शिता के साथ हो सकेगा, सुशील राठी ने गन्ना किसानों से अनुरोध किया है कि सर्वे के समय वह अपने खेतों में मौजूद रहें, सुशील राठी ने बताया कि समिति क्षेत्रान्तर्गत सभी 66 गांव में गन्ना सर्वे का कार्य एक साथ चल रहा है, गन्ना सर्वे करने के लिए कुछ गाँव की जिम्मेदारी समिति के गन्ना पर्यवेक्षकों तथा कुछ गाँव की जिम्मेदारी चीनी मिल के गन्ना पर्यवेक्षकों को दी गई है, जिसकी निगरानी समिति में ऑनलाइन की जा रही है तथा समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है, इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी, सचिव प्रभारी अनंत सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक मुकेश कुमार तथा किसान मौजूद रहे।