मंगलौर: बाइक सवार परिवार को कार ने मारी टक्कर, आठ वर्षीय बच्चे की मौत, पिता और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

मंगलौर । बाइक सवार परिवार को एक कार ने टक्कर मार दी। दुघर्टना में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि पिता और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुजफ्फरनगर थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव गोधना निवासी मुरसलीन पुत्र मुस्तकीम अकबरपुर गांव में अपने तीन बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में आए हुए थे। बुधवार की सुबह वह बच्चों को लेकर कांवड़ पटरी मार्ग से वापस घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह नसीरपुर पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुघर्टना में पिता और तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के वक्त कार को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से रुड़की के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों की जांच करने पर चिकित्सकों ने आठ वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। सादिक पुत्र मुरसलीन के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पिता मुरसलीन, बेटा आरिफ (4) और आरिस (5) घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। एसएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी दुघर्टना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *