उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बारातियों की बस, तीन की मौत, कई घायल, रेस्क्यू अभियान जारी

देहरादून । उत्तराखंड के कुमाऊं में बड़ा हादसा हुआ है। पौड़ी गढ़वाल से दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बारातियों की बस खाई में गई। हादस में मौके पर लड़के की बुआ की मौत हो गई। वहीं रामनगर में इलाज के दौरान दो लोगाें की मौत हो गई। मरने वालों में से एक दूल्हे की बुआ व भाई बताए जा रहे हैं। शेष घायलों को पुलिस व आइटीबीपी जवानों की मदद से राजकीय चिकित्सालय रामनगर ले जाया गया। बीती गुरुवार को नंदगांव गाजियाबाद से बरात अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल गई थी। शुक्रवार को दूल्हा पक्ष दुल्हन लेकर वापस लौटा। शंकरपुर चौकी चेकपोस्ट (पौड़ी गढ़वाल) से करीब एक किमी दूर मरचूला से पहले धूमाकोट बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस यूपी 14 जेटी 5234 का चालक अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी गड़ीगांव पांच नंबर भट्टा गाजियाबाद नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन बरातियों से भरा वाहन करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। सल्ट पुलिस व आइटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे। तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल शारदा देवी पत्नी वाश्वानंद भारद्वाज निवासी बी-377 लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद (उप्र) ने दम तोड़ दिया। यह लड़के की बुआ बताई जा रहीं। वहीं राकेश शर्मा दूल्हे का भाई पुत्र किशोर शर्मा सल्ट व सरिता पत्नी रमेश नलाईगांव की रामनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की आवाज सुनकर लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हाईवे तक लाया गया। पुलिस व आइटीबीपी जवानों ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर अन्य घायलों को रामनगर राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *