किसानों की गन्ना आपूर्ति सुचारु रुप से और गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को समय से किया जाएगा, उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी का पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ हवन पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया

मंगलौर । उत्तम शुगर मिल लिब्बरहेड़ी का पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ हवन पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ मिल प्रबन्धन के अधिकारियों, किसानों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्वान पंडित श्री शिवम शर्मा द्वारा विधि विधान से किया गया। इसके उपरान्त गन्ना समिति लिब्बरहेडी, सुशील राठी (चेयरमैन प्रतिनिधि) द्वारा कॉटा संख्या-1 पर कृषक सुनील कुमार पुत्र महीपाल सिंह ग्राम थीथकी की बैलगाडी के बैलों की पूजा कर प्रथम तौल हेतु फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया।

इसी प्रकार ट्रॉली कांटे पर विनोद कुमार (उपाध्यक्ष), गन्ना समिति लिब्बरहेडी व श्यामवीर सैनी (गन्ना राज्य मंत्री) द्वारा कृषक जगपाल सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह ग्राम मन्नाखेडी की ट्रॉली के तौल हेतु फीता काटकर गन्ना तौल प्रारम्भ किया गया। इसी क्रम में ट्रक कांटे पर सचिव प्रभारी, गन्ना समिति लिब्बरहेडी, अनन्त सिंह द्वारा फीता काटकर तौल कार्य का शुभारम्भ किया गया।

इसके पश्चात सभी किसान प्रतिनिधियों और मिल अधिकारियों के साथ चीनी मिल मालिक राजकुमार अधलखा के पुत्र जय अधलखा एवं कपिल बंसल द्वारा चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त चीनी मिल क्षेत्र के किसान भाईयों, गन्ना विभाग, चीनी मिल के सभी कर्मचारीगणों के लिए लंगर का आयोजन किया गया।

चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल०एस० लाम्बा द्वारा क्षेत्र के सभी किसान भाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गई । इस अवसर पर मिल प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसानों की गन्ना आपूर्ति सुचारु रुप से और गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को समय से किया जायेगा। चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा किसानों से यह अनुरोध किया गया कि वह अपना गन्ना औने-पौने दामों में कोल्हूओं पर न डाले, सभी किसान भाई अपना समस्त गन्ना चीनी मिल पर ही आपूर्ति करें।

चीनी मिल के यूनिट हेड श्री लोकेन्द्र सिंह लाम्बा एवं महाप्रबन्धक गन्ना श्री अनिल सिंह द्वारा किसानों से अपील की गयी कि गन्ना प्रजाति को० 0238 की बुवाई कदापि न करें क्योंकि यह प्रजाति एक घातक बीमारी लाल सड़न रोग से ग्रसित हो गयी है। इस अवसर पर चीनी मिल अधिकारियों के साथ गन्ना समिति संचालन मण्डल के सदस्य, अनुराग राठी, मोहित कुमार, राजवीर सिंह, पवन सैनी, सुनील कुमार, संजय ब्रजपाल, ब्रहमपाल सिंह, डा० रामपाल सिंह ग्राम मानकपुर, कृषक सतवीर सिंह व धर्मेन्द्र सिंह लिब्बरहेडी, सेठपाल सिंह रामनगर, विजय कुमार मखदूमपुर, आदित्य खेडाजट, राजेन्द्र सिंह, नरेशपाल खेडाजट्, विपिन मोहम्मदपुर श्री राजेन्द्र सिंह गदरजुड्डा, कुलदीप प्रधान थीथकी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *