खानपुर विधायक उमेश कुमार को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
रुड़की । सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक उमेश कुमार और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्सर कोतवाली पुलिस को खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उन्हें और परिजनों को लगातार कुछ समय से सोशल मीडिया के जरिए अभद्र भाषा, गाली गलौज, जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। छह जून को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। धमकी देने वाले को मुंडाखेड़ा तहसील का बताया गया है। इंस्पेक्टर लक्सर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है। सोशल मीडिया के वीडियो के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।