नोटों की गड्डियों पर सोते थे तंबाकू कारोबारी, छापेमारी के बाद पैसा देख अधिकारियों के उड़ गए होश

लखनऊ / हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुटखा व्यवसायी के घर मे सीजीएसटी टीम के छापेमारी के बाद कानपुर के सीजीएसटी आयुक्त सोमेश तिवारी ने छापेमारी की पूरी घटना का खुलासा किया है। इस छापेमारी में गुटखा व्यवसायी के घर से 6 करोड़ 3 लाख 11 हजार नगदी और 80 लाख रुपये का कच्चा माल मिला था. जिसमे 15.2 कुन्टल सुपाड़ी, 6 बोरे तम्बाकू ,13700 पाउच सुपाड़ी, 3800 पाउच तंबाकू था। टीम ने गुटखा व्यवसायी के सगे भाई सहित पांच अलग अलग ठिकानों में एक साथ छापेमारी कर कई कागजातों को अपने कब्जे में लिया था और अब इस मामले की जांच इनकम टैक्स ,सेल टैक्स विभाग भी कर रहा है। हमीरपुर जिले के समेरपुर कस्बे में सुबह 4 बजे सीजीएसटी की 15 सदस्यी टीम ने तंबाकू और सुपाड़ी उत्पादक दो सगे भाइयों जगत गुप्ता और प्रदीप गुप्ता के कारखानों और आवास में छापेमारी की थी। 15 घंटे से अधिक समय तक चली इस कार्यवाही में टीम को बेड के नीचे छिपाकर रखे करोड़ो रुपए बरामद हुए। टीम ने इनके रिश्तेदारों रामावतार गुप्ता और महेश गुप्ता के साथ कानपुर स्थित इनके फर्म के कंसलटेंट कीर्ति शंकर के घर में भी छापेमारी की थी। जिसमें कई अहम दस्तावेज टीम के हाथ लगे थे। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि यह दोनों भाई कानपुर के नयागंज से कच्चा माल टैक्स चोरी कर खरीदते थे और दयाल नामक देशी गुटखा और जगत तंबाकू का उत्पादन कर प्रदेश के कई क्षेत्रों में करते थे। सीजीएसटी टीम के कानपुर आयुक्त सोमेश तिवारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि जगत गुप्ता और प्रदीप गुप्ता के समेरपुर आवास से टीम को 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार रुपये नगद बरामद हुई। यह नोट बेड के नीचे बिछाकर रखे गये थे। जिसमें यह व्यवसायी सोते थे। इनके आवास से 80 लाख का कच्चा माल भी बरामद हुआ था। इसके साथ टीम ने दो लैपटॉप, तीन मोबाइल,बैंक की पास बुक, प्रॉपर्टी के कागजात और शेयर के कागजात भी बरामद किये थे जिनकी जांच अभी भी जारी है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *