उत्तराखंड में 12 इंस्पेक्टर और 29 दारोगाओं के तबादले, सभी एसएसपी को तबादला हुए इंस्पेक्टरों और दारोगाओं को तत्काल रिलीव करने के दिए गए आदेश

नैनीताल । उत्तराखंड में 12 इंस्पेक्टरों के साथ 29 दारोगाओं के तबादले गैर जनपद में किए गए हैं। सभी एसएसपी को तबादला हुए इंस्पेक्टरों और दारोगाओं को तत्काल रिलीव करने के आदेश दिए हैं। कुंमायूं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने तबादला की सूची जारी करते हुए सभी को तत्काल नई तैनाती वाले जनपद में आमद दर्ज कराने को आदेश जारी किए हैं।

इन इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

ऊधमसिंह नगर से आशुतोष कुमार सिंह, विक्रम सिंह राठौर, नीरज कुमार को पिथौरागढ़, जबकि यही से ही प्रवीण सिंह कोश्यारी को अल्मोड़ा भेजा गया है।
नैनीताल से ललित मोहन जोशी को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा से त्रिलोक राम को बागेश्वर, राजेंद्र सिंह रावत नैनीताल, बागेश्वर से अजय लाल साह को अल्मोड़ा, यहीं से ही मोहन चंद्र पांडेय को ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ से बिजेंद्र शाह और नासिर हुसैन को ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ से राजेंद्र यादव को नैनीताल भेजा है।

इन 29 एसआई के तबादला

ऊधमसिंह नगर से अनिल कुमार जोशी को अल्मोड़ा, दिनेश चंद्र भट्ट को चंपावत, कविंद्र शर्मा एवं लक्ष्मण दत्त जोशी को ​पिथौरागढ़, नंद किशोर बचकोटी को चंपावत, रजनी गोस्वामी एवं विकास कुमार को पिथौरागढ़ भेजा है।
नैनीताल से दीपा भट्ट को बागेश्वर, कमित जोशी को अल्मोड़ा, मनोज कुमार कोठारी को अल्मोड़ा,
अल्मोड़ा से सुनील कुमार धनिक को नैनीताल, पूनम रावत एवं सुनील कुमार को ऊधमसिंह नगर, मोनी टम्टा एवं मोहन सिंह को नैनीताल भेजा है।
पिथौरागढ से बसंत लाल को अल्मोड़ा, मीनाक्षी मनराल को ऊधमसिंह नगर, रेवती पंत एवं पूजा रानी को नैनीताल भेजा है।
चंपावत से सुरेंद्र सिंह खड़ायत, मिनाक्षी नौटियाल, मनीष खत्री, नवल किशोर, राधिका भंडारी, पिंकी धामी को ऊधमसिंह नगर भेजा हैं, सुमन पंत एवं अंजू यादव को नैनीताल भेजा है।
बागेश्वर से गोविंद बल्लभ भट्ट को अल्मोड़ा और प्रहलाद सिंह को ऊधमसिंह नगर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *