उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, यूपी पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, 5 युवकों की मौके पर मौत
नैनीताल । उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिर गई। चिंता की बात है कि सड़क हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सचूना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में से शवों को बाहर निकाला।
यह दर्दनाक सड़क हादसा उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुआ है। जिले के कोटाबाग ब्लॉक के बाघनी गांव में पर्यटकों की कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे के समय का सही अंदाजा नहीं लग पाया है। शनिवार दोपहर में बाघनी गांव के लोग पेयजल लाइन ठीक करने पहुंचे तो उन्हें पुल के नीचे गधेरे में क्षतिग्रस्त कार और शव दिखाई दिए।
सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। सभी मृतकों की उम्र 23 से 27 साल थी। ये सभी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर निवासी थे। जानकारी के अनुसार शनिवार को बाघनी गांव में पानी की लाइन खराब होने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी। इसपर ग्रामीण लाइन को दुरुस्त करने के लिए शनिवार दोपहर करीब सवा बजे गधेरे की ओर गए। इस बीच उन्हें बाघनी पुल के ठीक नीचे गधेरे में दिल्ली नंबर की एक क्षतिग्रस्त कार दिखाई दी।
पास जाने पर कुछ लोगों के क्षत-विक्षत शव पड़े मिले। उन्होंने मामले की सूचना तत्काल अन्य ग्रामीणों और नजदीकी पुलिस को दी। सूचना के बाद कोटाबाग पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद तलाश करते हुए पर्यटकों के परिजन भी वहां पहुंच गए।
नैनीताल से एसडीएम प्रमोद कुमार के साथ ही एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
सभी मृतक यूपी के रामपुर जिला निवासी
1-रवि प्रताप सिंह (27) पुत्र बलवीर सिंह निवासी बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
2-सुखमीत सिंह (27) पुत्र इकबाल सिंह निवासी बिजली फार्म बिलासपुर, रामपुर
3-जगरूप सिंह (27) पुत्र अमरीक सिंह निवासी ग्राम रतनपुर बिलासपुर, रामपुर
4-गुरु सेवक सिंह (26) पुत्र मलकीत सिंह निवासी बारादरी बिलासपुर, रामपुर
5-जगजीत सिंह (23) पुत्र जीव सिंह सिकरौरा बिलासपुर