उत्तराखंड: खेल विभाग का सरकारी सहायक कोच 10 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने पकड़ा
देहरादून । विजिलेंस की टीम ने कोटद्वार में खेल विभाग के सरकारी सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि पौड़ी की अंडर 19 पुरुष हॉकी टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए पिथौरागढ़ ले जाया गया था। जिला क्रिड़ा अधिकारी ने उसके भाई को मैनेजर नियुक्त किया था। टीम का कुल व्यय करीब 40 हजार रुपये आया। जिसे खेल विभाग ने भुगतान कर दिया था। लेकिन सरकारी कोच महेश्वर ने इसमें से 17 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी टीम को आगे नहीं भेजा जाएगा। जिस पर शिकायत का संज्ञान लेते हुए विजिलेंस ने उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।