उत्तराखंड: विजिलेंस टीम ने एआरटीओ में मारा छापा, प्रशासनिक अधिकारी को 2200 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

 

नैनीताल । विजिलेंस टीम ने रामनगर के एआरटीओ में छापा मारकर प्रशासनिक अधिकारी को 2200 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने करीब तीन घंटे तक एआरटीओ कार्यालय में जांच-पड़ताल भी की। शिकायत पर विजिलेंस टीम के सीओ अनिल मनराल के नेतृत्व में टीम एआरटीओ कार्यालय पहुंची। टीम ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्या को ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में 2200 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। सीओ मनराल ने बताय कि शिकायकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था। ऐसे में सर्तकता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने गोपनीय जांच करने पर मामला प्रथमदृष्टया सही मिलने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जाएगी। निदेशक सतर्कता ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। विजिलेंस टीम की कार्रवाई से कार्यालय में खलबली मच गई। विभिन्न लोगों की फाइल लेकर घूम रहे दलाल भी अचानक गायब हो गए। मामले में एआरटीओ संदीप वर्मा से संपर्क करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल बंद था।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *