साबतवाली के ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने डीएम को लिखा पत्र, साबतवाली व खडखडी दयाला की कार्य योजना शीघ्र शुरू करने की अनुमति देने की मांग की

झबरेड़ा । साबतवाली के ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया कि यह अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है। जिसमें 3 गांव सम्मिलित हैं। वर्ष 2020-21 में साबतवाली व खडखडी दयाला को पीएमएचवाई योजना अन्तर्गत शामिल किया गया था। प्रशासक काल होने के कारण तत्कालीन प्रशासकों द्वारा बिना ग्रामसभा के प्रस्ताव के ब्लॉक में बैठकर कार्य योजना भेज दी थी। जिसमें से लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है।

पिछले डेढ वर्ष से पैसा ब्लॉक रुडकी में भेजा जा चुका है और वर्तमान ग्रामसभा द्वारा प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया था और प्राथमिकता के आधार पर उन कार्यों को उसमें शामिल किया गया, जिसकी वर्तमान में सख्त जरूरत है। साथ ही बताया कि 6 माह से हम भी समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।

वहां बैठे अधिकारियों का कहना है कि कार्य योजना डीएम की अनुमति से ही परिवर्तित कर सकते है। समाज कल्याण विभाग न तो डीएम से परमिशन ले रहा है और न कार्य योजना बदलकर कार्य शुरू कर रहा है। जबकि ग्राम सभा सर्वोपरि है, उसे भी वह चैलेंज देने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने डीएम से शिकायत कर साबतवाली व खडखडी दयाला की कार्य योजना शीघ्र शुरू करने की अनुमति देने की मांग की, ताकि जनहित में विकास कार्य हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *