मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा में असंतोष के सुर, पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने कहा पार्टी ने किया टिकट का गलत वितरण
रुड़की । लक्सर के बाद मंगलौर सीट पर भी भाजपा में असंतोष के सुर उठने लगे हैं। पार्टी के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके ऋषिपाल वालियान ने कहा कि पार्टी ने टिकट का गलत वितरण किया है।हरिद्वार जिले में दो सीटों को छोड़कर बाकी पर भाजपा प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। मंगलौर सीट भाजपा कभी नहीं जीत पायी और हर बार यहां पार्टी प्रत्याशी बदलती रही है। इस बार पूर्व में विधायक रहे तेजपाल सिंह पंवार के पुत्र दिनेश पंवार को भाजपा ने टिकट दिया है। 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके ऋषिपाल वालियान ने दिल्ली रोड पर एक होटल में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि मंगलौर सीट पर एक बार फिर से पार्टी को टिकट पर विचार करना चाहिए। कहा हाईकमान ने टिकट दिनेश पंवार को दे दिया वह उनका विरोध नहीं करते लेकिन संगठन को इस बारे में एक बार फिर से सोचना होगा।समर्थकों ने कहा कि भाजपा ने टिकट गलत व्यक्ति को दे दिया है। अगर टिकट नहीं बदला तो वह इस बात के लिए मजबूर नही हैं कि भाजपा को ही वोट दें। इस दौरान जितेंद्र प्रधान, छोटा सिंह, धीरज पाल, लालू सिंह, इंद्रपाल, संदीप, पुनीत, अमित भूरा, कुलदीप, ओमपाल सिंह, सुशील, विनोद, विशाल, विनय आदि मौजूद रहे।