कोरोना वायरस से लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है प्रदेश सरकार

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने जनता कर्फ्यू के दौरान स्वेच्छा से अपने घरों में रहकर इसे सफल बनाने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हमें हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोना वायरस से लड़ी जा रही इस लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। पूरे देश में जिस तरह से इसे समर्थन मिला है, उससे पूरा विश्वास है कि हम सभी मिलकर कोरोना वायरस से लड़ी जा रही इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। व्यापारियों, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों और दूसरे कर्मचारियों की सराहना की जानी चाहिए। हम आने वाली किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। आज जनता ने जिस संयम का परिचय दिया, उससे हम सभी में काफी उम्मीदें जगती हैं। कठिन परिस्थितियों में सारे भारतवासी एक हो जाते हैं, वही हमारी ताकत है। हम केंद्र सरकार के भी निरंतर संपर्क में हैं। मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि किसी भी प्रकार की खाद्यान्न और औषधियों की कमी हम नहीं होने देंगे। अगर आवश्यकता पड़ी तो हम घर-घर जाकर खाद्यान्न और औषधियों पहुंचाने का काम करेंगे। सीएम ने कहा कि हमारे मजदूर वर्ग, जो रोजमर्रा की कमाई करके अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए भी सरकार जल्द फैसला लेगी। हम राज्य में किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे। जनता कर्फ्यू के दौरान मुख्यमंत्री अपने आवास पर रहे। उन्होंने फोन पर अधिकारियों से फीडबैक लिया। राज्य में कोरोना वायरस की अपडेटेड स्थिति और इसके बचाव कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *