सफेद बाल हो जाएंगे काले, घने और मुलायम, बस इस हरे फल की पत्तियों को करें इस्तेमाल

हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल घने, मुलायम, काले और लंबे हों। इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, कोई तेल की तलाश करता है तो कोई हेयर मास्‍क का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन इस खबर में हम आपके लिए एक ऐसा उपाय बता रहे हैं, जो प्रयोग में तो बहुत ही आसान है ही, यह बालों के ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद और असरदार भी है। ये उपाय अमरूद की पत्तियों का है।

अमरूद की पत्तियां बालों के लिए बेहतरीन

अमरूद की पत्तियों में कई पोषक तत्व होते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर होता है। ये बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है। अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल आप बालों के लिए कई तरह से कर सकते हैं।

  1. बनाएं अमरूद की पत्तियों का हेयर पैक

-15 से 20 अमरूद के पत्तों को धोकर सुखा लें.
-मिक्‍सी में पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं.
-अब इस पेस्ट को कटोरी में डालें.
-इसके बाद अपने हेयर स्कैल्प पर लगाएं.
-कुछ मिनटों के लिए उंगलियों से मसाज करें.
-अब बालों को हेयर बैंड की मदद से जूड़ा बनाकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें.
-जब ये सूख जाएं तो सादे पानी से धो लें.
-बाल को धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें.
-इसे सप्‍ताह में दो बार लगाने से उनकी ग्रोथ तेज होगी.

  1. तेल के साथ करें प्रयोग करें अमरूद की पत्तियां

-अमरूद के कुछ पत्ते को धोकर ब्लेंडर में डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें.
-अब इसमें एक छोटा प्याज डालकर प्‍यूरी बना लें.
-अब इसे कपड़ें में डालकर रस निचोड़ लें.
-अब अमरूद के पत्तों के पेस्ट और नारियल तेल को प्याज के रस में मिलाएं.
-इसे स्कैल्प पर लगाएं और उंगलियों से अच्छी तरह मसाज करें.
-आधे घंटे बाद धो लें.

  1. अमरूद की पत्तियों के पानी का ऐसे करें उपयोग

अमरूद की कुछ पत्तियों को आप धो लें.
अब इन्हें एक लीटर पानी में उबालें.
15 से 20 मिनट तक उबलने के बाद इसे ठंडा करें.
ठंडा होने पर छान लें और बोतल में स्‍टोर कर लें.
इसके बाद अब अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं.
सूखने के बाद इसे बाल की जड़ों पर स्‍प्रे बोतल की मदद से लगाएं.
10 मिनट तक मसाज करें.
अगले कुछ घंटे बालो पर इसे रहने दें.
इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें.

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *