अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत(चावल) किए जाएंगे हर हिंदू घर मे वितरित, मानकपुर आदमपुर में कार्यक्रम किया गया आयोजित

 

भगवानपुर । ग्राम मानकपुर आदमपुर में आज से सभी स्वंय सेवक घर घर अयोध्या धाम से आये पूजित अक्षत वितरित करेंगे, स्वयंसेवको ने सभी से आग्रह किया कि जो अक्षत आपको घर पर मिले उन्हें आप अपने पूजा स्थल पर लाल कपड़े में बांधकर रखे ओर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन आप अपने घर दिवाली जैसा माहौल करे और कम से कम 11 दीपक जलाएं। मंडल प्रचार प्रमुख एडवोकेट अनुभव चौधरी ने जानकारी दी कि ग्राम मानकपुर में रविवार 7 जनवरी को कलश यात्रा सुबह 10 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी जो गांव के सभी प्रमुख मार्गों से एवं मंदिरों से होकर जाएगी जो शिव चौक से शुरू होकर शिव चौक पर ही समाप्त होगी जिसमे भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा होगी व 22 जनवरी को ठाकुर द्वारा मंदिर में हवन होगा व बड़ी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कवरेज होगा । इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामपाल सिंह,रामबीर सिंह,राजू आर्य,पंकज कुमार, अशोक आर्य , राजू प्रधान, रचित, रितिक आर्य,राहुल एडवोकेट, सचिन कुमार,संदीप प्रधान,शुभम परमार,प्रवीण कुमार,अंकित सैनी,दीपक आर्य,ऋषभ एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *