कनखल में अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत, नहीं हुई शिनाख्त
कनखल । कनखल थाना क्षेत्र के हाईवे आयरिस पुल के पास एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह 8:30 बजे की है, जब एक राहगीर शंकराचार्य चौक से आयरिस पुल की ओर पैदल जा रहा था। पीछे से आ रहे एक वाहन ने युवक को कुचल दिया और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में ले लिया। कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर टक्कर मारने वाले वाहन की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। कनखल एसओ हरिओम राज चौहान ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। मृतक की फोटो को आसपास के थानों में भेजा गया है। उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत हो रही है।