उत्तराखंड में आज 230 नए पॉजिटिव केस मिले, सबसे ज्यादा हरिद्वार में 127 मरीज आए, प्रदेश में 9632 पहुंची संक्रमितों की संख्या
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को राज्य में 230 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब संक्रमितों की संख्या 9632 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 127 केस हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, चमोली में एक, देहरादून में 23, नैनीताल में 16, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में 6134 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 125 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी भी 3334 एक्टिव केस हैं। मरीजों की डबलिंग दर 23.46 दिन पहुंच गई है। जबकि रिकरवरी रेट 63.68 फीसदी पहुंचा है। रविवार को प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। एक बुजुर्ग ने दून अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित चार कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा कोविड सैंपल जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें नौ स्थानीय व्यक्ति भी शामिल हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि आमपड़ाव, कोटद्वार निवासी एक 55 वर्षीय महिला आठ अगस्त को एम्स इमरजेंसी में आई थी, जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन व किडनी संबंधी समस्या से ग्रसित थी। महिला का कोविड सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां शनिवार मध्यरात्रि में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।