अन्नदान पुण्य की पहली सीढ़ी, सलेमपुर में 12वें दिन भी भंडारा जारी
रुड़की । व्यक्ति छोटा हो या बड़ा अन्न का सदैव आदर करना चाहिए। नर सेवा , नारायण सेवा इसी संदेश के साथ 12वीं दिन भी भंडारा चलता रहा। यह भंडारा जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं वह प्रेम ज्योति महादेव मंदिर , सलेमपुर में चल रहा है। भंडारे की व्यवस्था पंडित ज्ञानेश उपाध्याय ,अवधेश चौहान , राकेश शर्मा , विवेक चौहान ,आमोद चौहान , सुबोध कुमार , अजय चौहान , मोनू चौहान , अंकुर चौहान , मोहित सालियान , मोहित चौहान , रोहित चौहान ,अभिनव चौहान , वरुण चौहान , राहुल चौहान , नकुल ,हिमांशु आदि स्वयंसेवक संभाल रहे हैं। मानव-मात्र तथा प्राणी-मात्र की सेवा का ध्यान रखना चाहिए। दया, करुणा अनुकंपा से प्रेरित होकर भोजन देना अन्न पुण्य है। अन्न की गरिमा तथा उपयोगिता को समझने वाला इसका अपव्यय नहीं करता। अन्नदान पुण्य की पहली सीढ़ी है।