हरिद्वार जनपद में आज मिले 151 कोरोना पॉजिटिव के मरीज, जनपद में संक्रमितों की संख्या पहुंची 4921
हरिद्वार । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 151 व्यक्तियों की कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। वर्तमान में जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेन्टरों में 420 व्यक्ति भर्ती है । जनपद में अब तक कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 4921 है। आज 71 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद के विभिन्न फैसिलिटी केन्द्रों में वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के 7 व्यक्ति भर्ती है तथा अब तक कुल 4208 व्यक्तियों को विभिन्न फैसिलिटी केन्द्रों में भर्ती किया गया है। तथा 4201 व्यक्तियों को अवमुक्त किया गया है। जनपद से अब तक 68384 व्यक्तियों के सैम्पल जॉच हेतु लैब भेजे गये है, 63557 व्यक्तियों की रिर्पोट प्राप्त हो चुकी है, (61761 निगेटिव 4921 पॉजिटिव तथा 3260 व्यक्तियों की रिपोर्ट आना अपेक्षित। आज दिनांक को 1500 व्यक्तियो का कोविड-19 जॉच हेतु सैम्पल लिये गये। जनपद में वर्तमान में जनपद में 490 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है, जिनमें पॉजिटिव केस पाये गये।