प्रदेश में सोमवार को मिले 224 नए संक्रमित, मरीजों की संख्या 6300 पार, तीन की मौत, हरिद्वार जिले में 118, नैनीताल में 48, ऊधमसिंह नगर में 30, देहरादून जिले में 10 संक्रमित मामले
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। सोमवार को 224 संक्रमित मामले मिले हैं जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है। हालांकि, उनकी मौत का कारण अन्य बीमारी बताई गई हैं। हरिद्वार जिले में फिर से एक ही दिन में 118 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 6300 के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 4026 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। हरिद्वार जिले में 118 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें 78 संक्रमित संपर्क और 40 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नैनीताल जिले में 48 संक्रमित मरीज संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में 30 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। देहरादून जिले में 10 संक्रमितों में पांच संपर्क वाले और पांच की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उत्तरकाशी जिले में 10 संक्रमित मिले हैं। इनमें आठ संपर्क और दो की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा जिले में तीन संक्रमित संपर्क और पिथौरागढ़ जिले में तीन एसएसबी जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जो जम्मू-कश्मीर से आए हैं। रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित 28 वर्षीय युवक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 30 वर्षीय युवक और 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। अस्पतालों की रिपोर्ट में संक्रमितों की मौत का कारण अन्य बीमारी बताई गई। प्रदेश में अब तक 66 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।