प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, आज मिले 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1530
देहरादून । प्रदेश में कोरोना ग्राफ के आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे प्रदेश में आज 23 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 23 नए मरीज मिले हैं। जिनमें देहरादून से 6, हरिद्वार से 3 नैनीताल से 6, पौड़ी गढ़वाल से 0, टिहरी से 2 ऊधम सिंह नगर से 4 और उत्तरकाशी से एक मरीज मिला है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1530 हो गई है। जिसमें से 808 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 730 हो गई है।