उत्तराखंड में सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 1562, अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने की पुष्टि
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को प्रदेश में 25 और कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1562 पहुंच गई है। वहीं, इसमें 808 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज आई रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को देहरादून में सात, नैनीताल में छह, हरिद्वार में तीन, टिहरी में दो, उधमसिंह नगर में चार पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, आज एम्स ऋषिकेश में भर्ती बिजनौर निवासी 48 वर्षीय कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। सांस लेने में अत्यधिक दिक्कत की शिकायत पर 07 जून को मरीज को भर्ती किया गया था। काशीपुर में भी होम क्वारंंटीन में रह रही एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका अपने पति के साथ दो जून से होम क्वारंंटीन में थी।