स्पर्श गंगा परिवार द्वारा डाॅ निशंक के जन्मदिन पर 25000 फलदार छायादार पौधे रोपे गए, रानीपुर विधायक ने कहा पर्यावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक

हरिद्वार । स्पर्श गंगा परिवार द्वारा स्पर्श गंगा के प्रणेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिन के अवसर पर पूरी लोकसभा हरिद्वार में 25000 फलदार छायादार और औषधीय वृक्ष लगाने के संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्य शुभारंभ किया गया। वृक्षारोपण का शुभारंभ सीआईएसफ भेल परिसर हरिद्वार से किया गया। सीआईएसफ के कमांडेंट टी एस रावत के सानिध्य में सीआईएसफ परिसर में सीआईएसफ जवानों के साथ मिलकर 51 छायादार वृक्ष लगाए गए। सीआईएसफ कमांडेंट टी एस रावत ने डॉ निशंक को जन्मदिन की बधाई दी और स्पर्श गंगा के इस अभियान की सराहना की। मुख्य अतिथि रहे आदेश चौहान विधायक रानीपुर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है आज जो स्पर्श गंगा द्वारा 51 छायादार वृक्ष लगाकर इसकी शुरुआत की गई है वह बेहद प्रशंसनीय है। जिला वन अधिकारी नीरज शर्मा ने कहा कि पर्यावरण सुधार के लिए स्पर्श गंगा द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत सराहनीय है और जब भी स्पर्श गंगा को वृक्षारोपण या पर्यावरण संरक्षण हेतु जो भी वन विभाग से मदद की आवश्यकता होगी उस मदद के लिए वन विभाग सदैव तत्पर खड़ा है। पिछले वर्ष भी 51 हजार वृक्ष स्पर्श गंगा परिवार द्वारा हरिद्वार जनपद में लगाए गए थे वह भी अत्यंत सराहनीय था। पूरी लोकसभा हरिद्वार में 25000 वृक्ष एचडीएफसी, स्पर्श गंगा,ग्रो ट्रीज,सोसायटी आफ कनवर्सेसन फार वाईल्ड लाईफ के संयुक्त तत्वावधान मे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर दीपक बडोला डिप्टी कमांडेंट, पीके थपलियाल असिस्टेंट कमांडेंट, आरके बिष्ट आर.आई.,रीता चमोली, आशु चौधरी, रश्मि चौहान, मन्नू रावत,पुनीत कुमार, मोहित चौधरी, मनप्रीत, मोहित कुमार, विमला ढोंढियाल, पुष्पेंद्र चौहान और सभासद आशोक मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share