जनता मिलन कार्यक्रम में आई 39 शिकायतें, अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण, जिलाधिकारी ने शेष समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने के दिए निर्देश
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले आयोजित जनता मिलन कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिलाधिकारी द्वारा अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक शिकायत का एक सप्ताह में निस्तारण होना सुनिश्चित कर ले। शिकायत पुनः आने पर माना जायेगा कि शिकायत का निस्तारण नही हुआ है। जनता मिलन में अधिकतर आवेदन जमीनी विवाद,बिजली,पानी,अतिक्रमण,अवैध कब्जे,पारिकवारिक विवाद,पैमायश,जलभराव,व प्रदुषण की रही। जनता मिलन में दीप चैहान ज्वालापुर ने शिकायत की कि बाईपास ज्वालापुर में दुकानदारों द्वारा टायरो पर रबड चडाने का कार्य किया जा रहा है जिससे प्रदुषण की समस्या आ रही है जिस पर जिलाधिकारी ने प्रदुषण नियं़त्रण बोर्ड को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। सुनिता मोहनपुर ने स्कूल के रास्ते पर जल भराव की समस्या से अवगत कराया कि स्कूल जाने समय बच्चों के चाटिल होने की सम्भावना रहती है जिस जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल कार्यवाही करे। पशु पालन विभाग के कर्मचारी द्वारा सामान्य भविष्य निधि का भुगतान नही होने की शिकायत पर पूरी जानकारी लेते हुये समाधान निकालने के निदेश जिलाधिकारी ने पशुपालन अधिकारी को दिये। राजकुमार इब्राहिम पुर ने बीपीएल से बिजली कनैक्शन दिलाये जाने, किरणपाल भगवानपुर ने ट्यूबवेल में पानी कम आने की,सोनल सिंह लक्सर ने ग्राम समाज की भूमि पर तालाब बनाने,निर्मलादेवी द्वारा जातिप्रमाण पत्र बनाने,सुरेन्द्र कुमार औरगांबाद ने चकरोड खुलवाने,रामकुमार रूडकी द्वारा पारिकवारिक झगडे की शिकायत,फूल सिंह मुस्फाबाद ने शमशान की भूमि पर अतिक्रमण करने, आदि शिकायतें मुख्यतः रही। जनता मिलन मे के.के मिश्रा अपर जिलाधिाकरी प्रशासन सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।