उत्तराखंड में शनिवार को आए कोरोना के 447 नए मामले, दो मरीजों ने दम तोड़ा, 624 ठीक होकर घर लौटे
देहरादून । प्रदेश में कोरोना संक्रमितों में कमी आ रही है, लेकिन मरीजों की मौत नहीं थम रही हैं। बीते 24 घंटे के भीतर 447 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दो मरीजों ने दम तोड़ा है। शनिवार को 624 ठीक हुए हैं और 6512 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 88234 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 13 जिलों में 447 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 193, अल्मोड़ा में 07, हरिद्वार में 88, पौड़ी में 27, चमोली में 04, पिथौरागढ़ में 34, नैनीताल में 31, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 24, रुद्रप्रयाग में 01, उत्तरकाशी में 23, बागेश्वर में 02, चंपावत जिले में छह संक्रमित मिले हैं। शनिवार को राज्य में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 227 हो गई है। आज 624 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 78717 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीज ठीक होने से सक्रिय मामले घट रहे हैं। वर्तमान में 6512 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।