प्रदेश में शुक्रवार को आए रिकॉर्ड तोड़ 4964 कोरोना के नए मामले, आठ मरीजों की हुई मौत
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना का असर लगातार जारी है। शुक्रवार को कोरोना के नये केसों की संख्या 4964 रही। आठ मरीजों की मौत भी हुई। जबकि 2189 मरीज ठीक हुए। एक्टिव केसों की संख्या अब 26950 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब संक्रमण दर 21.60 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर घट कर 89.14 प्रतिशत पर आ गई है। राज्य में कोविड के कुल मरीजों की संख्या 391915 है। इसमें ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 349364 है। कुल 7468 मरीजों की मौत भी हुई। शुक्रवार को 30932 सैंपल जांच को भेजे गए। नए केसों में सबसे अधिक 1489 केस देहरादून जिले में सामने आए। 261 अल्मोड़ा, 214 बागेश्वर, 55 चमोली, 279 चंपावत, 706 हरिद्वार, 666 नैनीताल, 375 पौड़ी, 195 पिथौरागढ़, 44 रुद्रप्रयाग, 120 टिहरी, 485 यूएसनगर, 75 उत्तरकाशी में नए मरीज सामने आए।