नौकरी दिलाने के बहाने 5.35 लाख की ठगी, तहरीर के आधार पर दंपति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
रुड़की । दो दोस्तों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5.35 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बुग्गावाला के सतीवाला के हाल निवासी भगवानपुर शेखपुरी के मनमोहन सिंह ने गंगनहर कोतवाली को तहरीर देकर बताया था कि अक्टूबर में मानकपुर आदमपुर निवासी नवीन कुमार से मुलाकात हुई थी। नवीन ने बताया था कि वह सिंगापुर की एक कंपनी में सुपरवाइजर है। उसने बताया था कि सिंगापुर के एक अस्पताल में जगह खाली है। अस्पताल में वह मेरी और दोस्त अरुण कुमार मैनपाल की नौकरी लगवा सकता है। नौकरी पाने के लिए पांच लाख रुपये देने होंगे। इसके बाद कंपनी की ओर से एयर टिकट और वीजा भेजा जाएगा। इसके बाद नवीन ने उन्हें व्हाट्सएप पर फोटो, पासपोर्ट और कंपनी आईडी भेजी थी। पीड़ितों ने बताया कि झांसे में आकर रामनगर और इकबालपुर बैंक से 5.35 लाख रुपये नवीन के बताए गए बैंक खातों में जमा करा दिए। इसके बाद नवीन ने व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजकर बताया कि नौकरी पक्की हो गई है। नवीन ने बताया था कि रहीमपुर फाटक के पास पिता, माता और भाई मिलेगा। वहां नवीन का फोन आया और जल्द ही दो साल का वीजा मिल जाएगा। तीन माह गुजरने के बाद भी वीजा और जॉब लेटर नहीं मिला। शक होने पर नवीन के परिजनों के बताया कि 25 जनवरी को टिकट, वीजा और जॉब लेकर तुम्हारे हाथ में होगा। आरोप है कि तय समय बीतने के बाद आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने रकम लौटाने से साफ मना कर दिया। दोबारा इस बारे में बातचीत करने पर जान से मरवाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि मानकपुर आदमपुर निवासी नवीन, ईश्वरपाल, बेगवती और सुभम कुमार पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।