उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 80 कोरोना संक्रमित, 2102 पहुंची मरीजों की संख्या, हरिद्वार के सुल्तानपुर में कोरोना पॉजिटिव मिला दंपती, घर से 200 मीटर एरिया पाबंद
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 80 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2102 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में 27, अल्मोड़ा में 13 , नैनीताल में छह चमोली में तीन, हरिद्वार में पांच, पौड़ी में 19, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी और उत्तरकाशी में एक- एक संक्रमित मरीज ।प्रदेश में अब तक 1386 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 777 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 60.67 प्रतिशत और डबलिंग दर 25 दिन हो गई है। हरिद्वार के लक्सर और सुल्तानपुर टांडा भागमल गांव के बाद बुधवार देर रात सुल्तानपुर के एक दंपती की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दिल्ली से वापस लौटने के बाद दंपती 30 मई से होम क्वारंटीन था। इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरिद्वार ले जाकर दोनों का इलाज शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के टांडा भागमल गांव में एक 13 साल की बच्ची को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, सुल्तानपुर का 27 वर्षीय युवक कुछ दिनों से दिल्ली में रहकर काम करता है। युवक व उसकी पत्नी दिल्ली में ही रह रहे थे। वे विगत 30 मई को वापस घर लौटे थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को उनके घर पर होम क्वारंटीन कर दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक जून को उनके सैंपल लेकर जांच के लिए अस्पताल भेज दिए थे। बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में दोनों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसकी जानकारी मिलते ही सीएचसी के डॉ. वरुण शर्मा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसके बाद दंपती को इलाज के लिए हरिद्वार ले जाकर एक निजी होटल में आइसोलेट कर दिया है। उधर, लक्सर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि संक्रमित दंपती के संपर्क में रहने वालों लोगों की पहचान की जा रही है। इसके बाद उनके सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बृहस्पतिवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ सुल्तानपुर गांव पहुंचे। एसडीएम राणा ने बताया कि जिस मोहल्ले में संक्रमित पति पत्नी मिले हैं। उनके घर के आसपास के लगभग दो सौ मीटर की परिधि को बैरिकेडिंग लगाकर पाबंद किया गया है।